चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना, करीब पौने तीन लाख का माल पार

भिण्ड, 19 जून। जिले के दबोह, एण्डरी, मौ एवं देहात थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चार घरों से अज्ञात सोने चांदी के जेबरात सहित लगभग पौनेे तीन लाख मशरूका चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमाह निवासी फरियादी अरुण पुत्र खुसाल पचौरी उम्र 48 साल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और सोने-चांदी के गहने एवं आठ हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 90 हजार रुपए बताई जा रही है। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम टैटोन निवासी फरियादी मनीष पुत्र रामगोपाल कौरव उम्र 38 साल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवर-शनिवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और सोने-चांदी के जेबरात व लायसेंसी बंदूक के 25 कारतूस चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कीमत 90 हजार रुपए बताई जा रही है।
मौ थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.14 बीएसएनएल टावर के पास मौ निवासी फरियादी मुकीम खां पुत्र मुन्ना खां उम्र 45 साल ने पुलिस को बताया कि गत गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवार तोड़कर एक सोने का हार, झुमकी एक जोड़ी, एक मनचली, एक अंगूठी, एक जोडी पायल तथा कुछ सिक्के व 9500 रुपए नगदी चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कुल मशरूका 89 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत करीब कॉलोनी अटेर रोड भिण्ड निवासी फरियादी सीताराम पुत्र रामभरोसे जाटव उम्र 51 साल ने पुलिस को बताया कि गुरवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोरी उसके घर में घुस आया और एक लैडीज घड़ी व एक गैस की किताब भारत गैस एंजेसी की चुरा ले गया।