मौ के बाद अब दिल्ली में होगी सरिता किशोरी की श्रीमद् भागवत पुराण कथा 

भिण्ड, 18 फरवरी। मौ नगर में जन्मी, पली-बढ़ी, पढ़ी राठौर समाज की गौरव कु. सरिता किशोरी जी के श्रीमुख से मौ के बाद अब दिल्ली वेलकम सीलमपुर 3 के श्रीराम मंदिर कम्युनिटी हॉल में राठौर समाज द्वारा 24 मार्च से 31 मार्च तक दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक संगीतमयी श्रीमद् भागवत पुराण कथा का रसपान धर्म प्रेमियों को करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। कथा के परीक्षत रामजीलाल राठौर ने सपरिवार दिल्ली से आकर मौ में कथा वाचक दीदी सरिता किशोरी जी को नारियल सौंप कर उनका शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान कर अनुमति प्राप्त कर सभी धर्म प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपेक्षा की है।

एलिम्को सहायक उपकरण केन्द्र की ओर से प्राप्त उपकरणों का वितरण आज
भिण्ड। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड ने बताया कि भारत सरकार की ऐडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत भिण्ड जिले के ग्रामीण/ नगरीय निकाय क्षेत्र के दिव्यांगजनों का गत 16 से 21 अक्टूबर तक एवं एक से छह दिसम्बर तक आयोजित चिन्हांकन/ परीक्षण शिविरों में चिन्हांकित पात्र दिव्यांगजनों को एलिम्को सहायक उपकरण केन्द्र जबलपुर मप्र की ओर से प्राप्त उपकरणों का वितरण 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से निराला रंग विहार जिला भिण्ड में किया जाना प्रस्तावित है।