ग्वालियर 13फरवरी:- ग्वालियर के मुरार सीपी कॉलोनी कॉलोनी से आज सुबह करीब 8:30 बजे शक्कर व्यापारी के 6 साल के बच्चे का अपहरण हो गया। बताया जा रहा है कि, मां की आंखों में मिर्ची झोंक कर बदमाश बच्चे को उठाकर ले गए। यह घटना मुरार सीपी कॉलोनी स्थित जैन मंदिर के पास की है। अपहरण किए हुए बच्चे का पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। बच्चे का नाम शिवाय गुप्ता है। बदमाश बच्चे का अपहरण करने बाइक से आए थे। शिवाय अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा था तभी दो अपहरणकर्ता ने उसकी मां के आंखों में मिर्ची झोंक कर बच्चे को बाइक पर बैठाकर भाग गए। शिवाय की मां मदद के लिए गुहार लगाती रही लेकिन जब तक कोई मदद के लिए आता तबतक अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर फरार हो गए। इस वारदात की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस के द्वारा शहर की नाकाबंदी कर सीसीटीवी के फुटेज आधार पर अपहरणकर्ता को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। अपहरण की इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप है। शिवाय के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि, आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।