ग्वालियर, 11 फरवरी। बीजेपी नेत्री व पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पुलिस को धमकाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में इमरती कह रहा कि एफआईआर दर्ज करो, तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खाएगा। इतना ही नहीं पूर्व मंत्री के समर्थक भी धमकाते हुए नजर आ रहे है।
मप्र की पूर्वमंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी का पुलिस को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह देहात थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश से कहती हुई नजर आ रही है कि एफआईआर दर्ज करो तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खा लेगा न, इमरती देवी के समर्थकों ने भी धमकाते हुए कहा कि एफआईआर नहीं करोगे तो तुम यहां नहीं रह पाओगे।
मंदिर के महंत से हुई थी मारपीट
दरअसल, दो दिन पहले बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज से मारपीट की गई थी। सोनू महाराज और उनके सेवक के साथ पडोस के परिवार ने मारपीट की थी। इसकी सूचना मिलते ही मंदिर से जुडे भक्त और हिन्दू संगठन देहात थाना पहुंचे थे। भीड ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। बडी संख्या में सभी ने थाना में हनुमान चालीसा पाठ कर पुलिस के प्रति विरोध प्रदर्शन किया था।
पुलिस के आरोपियों पर लूट की धारा न बढाने पर जमकर बहस हुई। मामला इतना गंभीर हुआ कि सोनू महाराज समेत 200 लोगों की भीड ने कृषि उपज मंडी के सामने जाम लगा दिया। इस दौरान महाराज ने सडक पर ही खुद पर केरोसिन उडेल लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की थी। यह देख वहां मौजूद सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल समेत पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया। लोगों ने उनके हाथों से केरोसिन छुडाया।
इमरती देवी ने पुलिस प्रशासन को सुनाई थी खरी खोटी
सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इस मामले को लेकर एक बार फिर इमरती देवी थाने पहुंची थी। जहां पुलिस को धमकाते हुए वीडियो सामने आया है। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सोनू महाराज और उनके भक्त के बयानों के आधार पर मंदिर के पास रहने वाले सतीश, विक्की और अन्नू गुबरेले पर मामला दर्ज किया था। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई।