भिण्ड, 28 अक्टूबर। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. बाबा रायसिंह भदौरिया की अष्टम पुण्यतिथि के अवसर पर 29 अक्टूबर को उनके ग्रह गांव माहनड़ में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस के अलावा उनकी समाधी स्थल पर श्रृंद्धाजलि सभा भी आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि शिविर में ग्वालियर से विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहकर रोगियों के परिक्षण करेंगे। कार्यक्रम के आयोजकों ने ग्रामीणजनों से अपील की है कि जिनको अपने स्वास्थ्य परिक्षण कराने की आवश्यकता हो वह शिविर में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं।