गुर्जर छात्रावास भवन निर्माण का शुभारंभ भूमि पूजन आयोजित

भिण्ड, 04 फरवरी। भगवान देवनारायण जयंती एवं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शहर के बायपास रोड स्थित सीता नगर में जिला स्तरीय गुर्जर छात्रावास के भवन निर्माण का भूमि पूजन शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्या की देवी सरस्वती माता और भगवान देवनारायण का पूजन-अर्चन और वंदन किया गया।
छात्रावास के वरिष्ठ संरक्षक पूर्व बीईओ विशाल सिंह कामर ने बताया कि एडिशनल एसपी स्व. यशवंत सिंह घुरैया ने समाज के उत्थान, शिक्षा को बढावा देने एवं समाज के जरूरतमंद छात्रों को पढाई-लिखाई के दौरान रहने की नि:शुल्क सुविधा मुहैया कराने को दृष्टिगत रखते हुए इस छात्रावास की आधार शिला रखी थी। उसी क्रम में एक बडे हॉल का रेनोवेशन कार्य तथा छात्रावास भवन के शेष भाग का निर्माण कार्य समाज के सहयोग से पुन: शुभारंभ किया जा रहा है। छात्रावास में आज की जरूरतों को देखते हुए छात्रों के लिए एक समृद्ध नि:शुल्क लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जहां विभिन्न पुस्तकों के साथ-साथ आधुनिक पद्धति से कंप्यूटर द्वारा ऑन लाइन बुक रीडिंग एवं लर्निंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर चंद्रभानु द्विवेदी शास्त्री, रामबरन सिंह वकील बजरिया, जवान सिंह सरपंच गोअर, थानसिंह गुर्जर जंजारीपुरा, राजेंद्र सिंह गुर्जर, निर्भय सिंह, सरदार सिंह, सर्जन सिंह, धीरज सिंह, बादशाह सिंह, ऋषि गुर्जर, जवान सिंह, कुंवर सिंह, प्रहलाद सिंह, राकेश सिंह, सतेंद्र, आशिक आदि मौजूद रहे।