बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में होंगे विविध कार्यक्रम

भैया-बहिनों का होगा विद्यारंभ संस्कार

रायसेन, 02 फरवरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रायसेन द्वारा संचालित सभी सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला प्रमुख एवं प्रांत पर्यावरण संयोजक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि तीन फरवरी सोमवार को सरस्वती प्रकटोत्सव (बसंत पंचमी) का कार्यक्रम जिले के सभी विद्यालयों में धूम धाम से मनाया जाएगा। इस दिन अभिभावक अपने तीन से पांच वर्ष के छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय में प्रवेश के लिए लातें है और उनका विधिवत पूजन कर विद्यारंभ संस्कार कराते हैं। ज्ञात रहे विद्यारंभ संस्कार सोलह संस्कारों में से एक है। विद्या भारती के विद्यालयों में प्रतिदिन छात्र सरस्वती वन्दना करते हुए मां सरस्वती से मांगते हैं कि हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी अंब विमल मति दे,अंब विमल मति दे।जग सिरमौर बनाएं भारत वह बल विक्रम दे। और आगे भैया कहते हैं कि लवकुश ध्रुव प्रहलाद बने हम, मानवता का त्रास हरें हम। बहिनें कहती हैं कि सीता सावित्री दुर्गा मां, फिर घर घर भर दे।इस प्रकार पूरे देश में एक साथ एक समय एक स्वर में लाखों छात्र मां सरस्वती से केवल एक ही बात करते हैं कि हे मां सरस्वती हमारा देश जग में सिरमौर बने। अर्थात हम पुन: विश्वगुरू बनें। सरस्वती पूजा कर छात्र आचार्य परिवार संयोजक मंडल अभिभावक और अन्य समाज जन मां सरस्वती के सामने राशि का समर्पण करते हैं ताकि शिक्षा से बंचित अनुसूचित जाति जनजाति के हमारे भैया बहिन भी अच्छी और संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें और मुख्य धारा में शामिल होकर समाज हित में अपना योगदान दे सकें। तभी हम कहते कि देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें।