कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बारादरी चौराहे का किया निरीक्षण
बारादरी चौराहे के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए किए जाएंगे पुख्ता प्रबंध
लेफ्ट टर्न पर सवारी वाहन न रुकें यह सुनिश्चित किया जाएगा
माइकिंग के माध्यम से दुकानदारों को दी जाएगी समझाइश
ग्वालियर, 01 फरवरी। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा प्रथम चरण में इंदरगंज चौराहा एवं मुरार बारादरी चौराहा पर यातायात को व्यवस्थित करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार को संयुक्त रूप से मुरार बारादरी चौराहे का निरीक्षण किया और व्यापारियों से चर्चा भी की। इसके साथ ही यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बारादरी चौराहे पर लेफ्ट टर्न को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लेफ्ट टर्न पर लगे ऑटो स्टैण्ड के बोर्ड को पीछे स्थापित करने के साथ ही संचालित सभी ऑटो को स्टैण्ड से ही सवारी लेकर रवाना कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लेफ्ट टर्न एवं यातायात में बाधक अस्थायी अवरोध को भी हटाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बारादरी चौराहे के आसपास स्थापित सभी पेयजल प्याऊ को संधारित कर व्यवस्थित करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही चौराहे के समीप ही स्थापित एक पुरानी बावडी का सौंदर्यीकरण कर लाइटिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यातायात को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों को मार्केट में माइकिंग के माध्यम से आवश्यक समझाइश देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवश्यक समझाइश के पश्चात भी यातायात में बाधक अवरोधों को न हटाने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बारादरी चौराहे की सडकों पर खान-पान के ठेलों को सडक से पीछे स्थापित करने और व्यवस्थित करने के संबंध में संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यवसाइयों से भी चर्चा कर यातायात को सुगम करने में सहयोग करने का आग्रह किया। भ्रमण के दौरान बारादरी चौराहे पर लोडिंग ऑटो एवं अन्य वाहन जो अनाधिकृत रूप से पार्क हो रहे हैं, उन्हें हटाने की कार्रवाई के निर्देश भी यातायात पुलिस को दिए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे चौराहे के आसपास जहां भी यातायात में बाधक अस्थाई बाधाएं हैं उन्हें दूर करें, इसके साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय किया जा रहा है उन्हें समझाइश दें। समझाइश के पश्चात भी न मानने पर सख्त कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक चौहान, नगर निगम के अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान सहित पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।