भिण्ड, 01 फरवरी। दबोह नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में बाल उमंग का आयोजन किया जाएगा, जिसकी समस्त तैयारियां तेजी से की जा रही है। शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य बालकों की अंतर्निहित प्रतिभाओं का प्रकटीकरण करना है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल उमंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भैया-बहिनों द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड दतिया सांसद संध्या राय, अध्यक्षता लहार विधायक अम्बरीश शर्मा करेंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप मुकुटबिहारी शर्मा विभाग समन्वयक ग्वालियर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम दो फरवरी रविवार को दोपहर एक बजे विद्यालय प्रांगण सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल, गहोई धर्मशाला के पीछे वार्ड नं.सात दबोह में किया जाएगा। विद्यालय स्टाफ ने सभी नगरवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।