भिण्ड, 27 जनवरी। 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अटेर रोड स्थित सेवाभारती बाल संस्कार केन्द्र अत्रि नगर में बच्चों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति सदस्य मुदिता भारद्वाज एवं सेवाभारती जिला सचिव उमेश भदौरिया, सेवाभारती नगर सचिव धीरेन्द्र भदौरिया उपस्थित रहे।
मुदिता भारद्वाज दीदी ने बच्चों के अधिकारों से संबंधित जानकारी देते हुए शिक्षा पर जोर दिया। सेवाभारती जिला सचिव ने सेवाभारती के कार्यों का वर्णन करते हुए बताय कि संस्कार केन्द्र चलाने का उद्देश्य पिछडे व वंचित वर्ग के बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उन्हें संस्कारवान बनाना है। बस्ती के लोगों को यह शपथ भी दिलाई कि नशे की लत को हमे जड से खत्म करना है। कार्यक्रम में अत्रि नगर के सेवाभारती केन्द्र की कार्यकर्ता निशा खरे, कुमारी वंदना के साथ बच्चे व मुहल्ले वासी उपस्थित रहे।
आलमपुर में हर्षोउल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सरस्वती शिशु मंदिर, संस्कार बैली पब्लिक स्कूल, शा. हायर सेकेंडरी स्कूल, शा. महाविद्यालय तथा नगर परिषद कार्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरकारी एवं प्रायवेट विद्यालयों में अतिथियों द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। इसके पश्चात विद्यालयों के बच्चों द्वारा तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देश भक्ति नाटकों को देखकर कार्यक्रम स्थल तालियों की गड गडाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन पर सभी संस्थाओं में बच्चों एवं उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
शा. कन्या शाला फूप में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
नगर परिषद फूप के शासकीय कन्या शाला में ध्वजारोहण प्रशिक्षक राधामोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मंचासीन मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निमृत शिक्षक राधेश्याम बोहरे उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर देश के उन शहीदों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश आजाद करवाने के लिए दुश्मनों को मार भगाया सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। विद्यालय की छात्राओं ने भव्य नाटकों की प्रस्तुति दी तथा छात्रों ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया।
विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह बघेल ने बताया कि शिक्षकों द्वारा बालिकाओं को 15 दिन पहले प्रस्तुत किया गया, इसलिए बालकों का कार्यक्रम सराहनीय रहा। इन सभी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य एवं रामसेवक शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।