आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश टाटा का विमानतल पर हुआ भव्य स्वागत

ग्वालियर, 21 जनवरी। विश्व विख्यात योगा आयुर्वेदाचार्य आध्यात्मिक गुरु डॉ. प्रकाश टाटा का मंगलवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। जहां राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन भारत के अध्यक्ष डॉ. मुनीलाल शर्मा, प्रमुख सचिव कैप्टन डॉ. राजेश शर्मा, डिप्टी डायरेक्ट धीरज शर्मा, संगठन मंत्री रामहेत शर्मा ने स्वागत वंदन किया।
आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रकाश टाटा 22 जनवरी को होटल रैडिसन सिटी सेंटर में आयुर्वेदिक तरीके से मरीज का उपचार करेंगे जो पूर्णत: नि:शुल्क है। इस अवसर का हम ग्वालियर वासी लाभ लें। इस अवसर पर अभिनन्दन न्यूज टीम विमानतल पर पहुंची और डॉ. प्रकाश टाटा एक संक्षिप्त बातचीत की। डॉ. टाटा ने एसिडिटी का बहुत ही महत्वपूर्ण उपचार बताया जो हमारी किचन में ही मौजूद है। जिससे शरीर में कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। जबकि एलोपैथी दवाई से शरीर में कई साइड इफेक्ट होते हैं और दवाई बंद होते ही एसिडिटी की समस्या जस की तस ही हो जाती है।