रामलीला में लक्ष्मण ने काटी सूर्पणखां की नाक, सीता हरण की लीला हुई

भिण्ड, 21 जनवरी। ग्राम पाखर के पुरा पर चल रही दस दिवसीय रामलीला में सातवें दिन लक्षमण ने सूर्पणखां की नाक काटने एवं सीता हरण की लीला का मंचन किया गया।
रामलीला में सूर्पणखां चित्रकूट पहुंचती है, जहां वह भगवान राम का मनमोहक रूप देखकर उनकी ओर आकर्षित हो जाती है। वह भगवान राम से शादी करने की इच्छा जताती है। वह उनके छोटे भाई लक्ष्मण को शादी के लिए कहती है। जब लक्ष्मण भी मनाकर देते हैं तो सूर्पणखां राक्षसी रूप दिखाकर उन्हें डराती है, लेकिन डरने की बजाए लक्ष्मण सूर्पणखां की नाक को काट देते हैं। इसके बाद सूर्पणखां अपने भाई रावण के दरबार पहुंचती है जहां वह रावण को राम लक्ष्मण के बारे भडकाती है, जिसके बाद रावण बहन के साथ हुई इस घटना का बदला लेने के लिए सीता हरण के लिए पहुंच जाते हैं। अपनी बहन सूर्पणखां का बदला लेने के लिए रावण सीताजी का हरण कर लाता है।