छात्रों ने संस्कृति, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दी आकर्षक प्रस्तुति
दाहोद/रायसेन, 15 जनवरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय दाहोद में भव्य ग्रामोत्सव कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।
भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रायसेन के जिला प्रमुख एवं प्रांत पर्यावरण संयोजक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्रामोत्सव विद्या भारती की अभिनव पहल है। सप्त मण्डल और गांव की सहभागिता से अपने गांव को समरस और स्वाबलंबी बनाएं। जैविक खेती भूमि संरक्षण ऊर्जा संरक्षण, पौधारोपण कर, जल बचाकर, अपने गांव को पन्नी मुक्त बनाना है। सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय संस्कार युक्त शिक्षा देते हैं। हमारे गांव पर्यावरण युक्त बनेंगे तभी हमारा भारत समरस और स्वाबलंबी बनेगा। उन्होंने संघ के सौ वर्ष होने पर पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अभी आपने छात्रों की आकर्षक प्रेरणादायक प्रस्तुति देखी, बहुत अच्छा लगा। विद्यालय परिवार को बधाई। इसके माध्यम से गांव में उत्साह बढ़ाएं। मेरा गांव मेरा तीर्थ है। हमारे गांव शिक्षा संस्कृति, संस्कार और सामाजिक चेतना के केन्द्र बनें। पंच परिवर्तन से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में संस्कार युक्त शिक्षा और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। जल संरक्षण कर अपने गांव को पर्यावरण युक्त बनाएं।
ग्रामोत्सव कार्यक्रम में शामिल भैया बहिनों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्या भारती पूरे भारत में संस्कार युक्त शिक्षा देने का सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने परिवार प्रबोधन, बालिका शिक्षा, शिशु शिक्षा, वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए युवा पीढ़ी को सचेत करते हुए सामाजिक एवं व्यावहारिक जीवन की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने कहा शिक्षा देने का काम बहुत विद्यालय कर रहे हैं पर सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में बालकों को समग्र विकास, संस्कृति, संस्कार और मां वाप का सम्मान करना यह सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय का छात्र अपना अपने विद्यालय का परिवार का और अपने गांव के विकास को प्राथमिकता देते हैं।
कार्यक्रम में सप्त मण्डल एवं पूर्व छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इसमें गांव की सहभागिता बड़ी मात्रा में रही। रंगमंचीय कार्यक्रम में समग्र ग्राम विकास के नौ आयामों पर छात्रों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जनपद सदस्य सज्जन सिंह नागर, सरपंच प्रतिनिधि महेश पटेल, संयोजक मंडल पदाधिकारी शंकरलाल नागर, रोशन नागर, तनु नागर, संध्या धुर्वे, प्रिया इक्के, आचार्य परिवार, भैया बहनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अतिथि परिचय संकुल प्रमुख पंकज सेन ने कराया। स्वागत, वन्दना नागर और मनोज साहू ने किया। शांति मंत्र के बाद ग्राम उत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।