स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित

-सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

भिण्ड, 12 जनवरी। युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का आयोजन रविवार 12 जनवरी को किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन शा.सीएम राइज उ.मा.विद्यालय क्रमांक दो भिण्ड के मैदान में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेंद्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एडीएम एलके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9 बजे से किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के संदेश का आकाशवाणी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों के साथ अतिथियों ने भी सूर्य नमस्कार, प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, दंडासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, अधोमुख श्वानासन किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, श्रीमती प्रीति व्यास ने किया एवं स्वामी विवेकानंद और उनका जीवन दर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। योग प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों तथा अतिथियों को योग करवाने के साथ-साथ इससे होने वाले लाभों के विषय में भी अवगत कराया गया।
जयंती के अवसर पर किया पौधारोपण
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेंद्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एडीएम एलके पाण्डेय ने शासकीय सीएम राइज उमाविद्यालय क्रमांक दो भिण्ड के मैदान में आंवला एवं अमरूद के पौधों का रोपण किया।