सोनी गांव में एक लाख 20 हजार कीमत का छह क्विंटल मावा पकड़ा

भिण्ड, 26 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण एवं नमूना कार्रवाई की जा रही है। बसों एवं अन्य वाहनों में त्यौहार के समय मिलावटी मावा के परिवहन संभावना को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा बसों को चेक किया जा रहा है। उक्त कार्रवाई दौरान मेहगांव पुलिस टीम द्वारा एक आयशर लोडिंग क्र. एम.पी.07 जी.ए.9244 पकड़ी गई, जिसमें 17 डलियां मावा मात्रा लगभग छह क्विंटल कीमत एक लाख 20 हजार रुपए का लदा हुआ था। पुलिस द्वारा मावा से लदी गाड़ी को थाने में लाया गया।
सूचना उपरांत खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता एवं सुश्री रेखा सोनी मौके पर पहुंचे। मौके पर उपस्थित व्यक्ति जिसने अपना नाम सतेन्द्र सिंह नरवरिया संचालक बजरंग डेयरी ग्राम सोनी बताया और मावा पर अपनी दावेदारी बताई। उसके द्वारा डेयरी का खाद्य लाईसेंस प्रस्तुत किया गया। गाड़ी में लदे मावे की डलियों से मावा के नमूने लिए गए। थाना प्रभारी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के दल द्वारा ग्राम सोनी स्थित सतेन्द्र नरवरिया की डेयरी की मौके पर जाकर जांच की गई। जांच उपरांत गाड़ी में लदी 17 डलिया मावा जब्त कर डेयरी संचालक सतेन्द्र नरवरिया की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया।

खाद्य विभाग की टीम के आने की खबर से आलमपुर में दुकानें हुई बंद

मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम के आलमपुर आने की खबर से किराना तथा मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आलमपुर बाजार में अनेक दुकानें बंद हो गईं। खाद्य विभाग की टीम आलमपुर आई या नहीं आई इसकी पक्की जानकारी किसी व्यापारी के पास नहीं थी। लेकिन एक-दूसरे की दुकानों को बंद होता देख अनेक व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों के शटर पटक कर दुकानों से रफूचक्कर हो गए। विदित हो कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कल ही जिला प्रशासन द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों को जिले भर में मिठाईयों की दुकानों की जांच पड़ताल कर सैंपल लिए जाने के निर्देश जारी किए गए थे।