251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलश के साथ शुभारंभ आज से

-आयोजन समिति के सदस्यों ने पत्रकारों को दी जानकारी

भिण्ड, 08 जनवरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्ति पीठ गोहद द्वारा 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ जो 9 जनवरी से 13 जनवरी तक केशव पार्क वेसली जलाशय के पास आयोजित किया गया। उक्त आयोजन पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के एवं अखण्ड ज्योति के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। यह जानकारी गायत्री शक्ति पीठ प्रमुख ट्रस्टी शैलेन्द्र भदौरिया, जगदीश गुप्ता, सुभाष सिंघल, रामकुमार राठौर, रमेश श्रीवास्तव, योशेन्द्र भदौरिया, शिवम मुदगल, सुलेखा सिंघल, प्रेमलता गुप्ता, गीता बंसल, सुनीता अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी
केशव पार्क पर आयोजित पत्रकार वार्ता में शैलेन्द्र सिह भदौरिया ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पूर्णत: निशुल्क है। हवन पर बैठने के लिए कोई शुल्क नहीं है। आप सिर्फ कार्यक्रम में उपस्थित होकर हमें सहयोग प्रदान करें, इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से दान दे सकता है। 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ अवसर पर 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे विशाल कलश यात्रा पुरानी कचहरी से आरम्भ होकर कार्यक्रम स्थल पर समापन होगा। कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्व विद्यालय कुलपति चिनमय पांड्या एव प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन की सम्भावना है। यहां श्रीमती सुलेखा सिंघल ने बताया सप्त ऋषियों की परंपरा के तहत संस्कार दिए जाएगा। इसके लिए संस्कार भवन बनाया गया है, यहां 12 संस्कार प्रदान किये जायेंगे।