भिण्ड, 18 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सोशल मीडिया प्रमुख सुमित दीक्षित ने अपने साथियों के साथ महिला डीएसपी पूनम थापा को पौधा भेंंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जितने भी शहर के मुख्य चौराहे, अन्य जगहों पर पौधारोपण करने की अलग पहल हमारी ही रहेगी।
दीक्षित नेे बताया कि भिण्ड शहर के मुख्य चिन्हित चौराहों, पर्यटन स्थलों पर पौैधारोपण कर अपने शहर को सुंदर वातावरण के साथ अलग हरियाली के रूप में सुंदरता प्रदर्शित करेंगे। जिससे हमारे शहर के अंदर ऑक्सीजन, हरियाली की कमी न आ सके। डीएसपी पूनम थापा का मुख्य उद्देश्य है कि असामाजिक तत्वा अगर किसी भी प्रकार से पेड़ को तोड़कर नष्ट करते हुए कोई भी पाया जाता है तो दण्डात्मक कार्रवार्ई की जाएगी। कार्यक्रम में कृष्णा शर्मा, हिमाशु राजावत, दीपक कुुशवाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।