भिण्ड, 21 दिसम्बर:- प्रधान जिला न्यायाधीश कार्यालय में पदस्थ लेखापाल राजीव शर्मा की 67 वर्षीय माताजी उर्मिला शर्मा का इलाज के दौरान ग्वालियर के बिरला अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही जिला न्यायालय के न्यायिक कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया। राजीव शर्मा की मां के निधन पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनीत मिश्रा सहित मप्र प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह, प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया ने शोक व्यक्त किया है।