रणजीत सिंह को मिला मैन ऑफ द मैच
भिण्ड, 19 दिसम्बर। हाईस्कूल प्रांगण दबोह में पुलिस एकादश ओर दबोह पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें दबोह पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को नौ रनों से हराया।
दबोह पुलिस ने टॉस जीता और बेटिंग करने का फैसला किया। दबोह थाना प्रभारी बिना कोई रन बनाए आउट हुए, वहीं पुलिस की तरफ से रणजीत सिंह खेलने आये, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 87 रन बनाए, उनका साथ सतेन्द्र गुर्जर ने निभाते हुए 42 रन जुटाकर निर्धारित 12 ओवर में पुलिस ने 158 रन बनाए। इसके पश्चात पत्रकार एकादश खेलने की लिए उतरी लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। पत्रकार टीम की तरफ से संजीव यादव ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। इसके बाद कुंजबिहारी कौरव ने अपनी टीम के लिए 37 रनों का योगदान दिया। पत्रकार एकादश 149 रन ही बना पाई और वह 9 रन से मैच हार गई। पुलिस एकादश टीम के खिलाडी रणजीत सिंह मेन ऑफ दा मैच रहे। दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने सभी खिलाडियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। दो टीमें खेलती हैं मगर एक ही जीतती है। खेल से भाईचारा बढता है। शारीरिक क्षमता के साथ बुद्धि का भी विकास होता है।