अज्ञात बस ने वाइक सवार को कुचला, 108 इमरजेंसी एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल

भिण्ड, 18 दिसम्बर। मेहगांव के ग्राम सोनी के पास चौधरी पेट्रोल पंप के समीप एक दर्दनाक सडक हादसा हुआ, जिसमें शिवकुमार शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी पोस्ट राहबली, तहसील लहार, गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब एक अज्ञात बस चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। कोहरे का फायदा उठाते हुए बस चालक मौके से फरार हो गया।
घायल शिवकुमार के दाहिने हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हालत में सडक पर पडे रहे। राहगीरों की मदद से तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलट मुरारी लाल गोस्वामी और उनके साथी ईएमटी वीरेश और रामदास कुशवाह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव पहुंचाया। डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। बिना समय गंवाए पायलट मुरारीलाल गोस्वामी और उनके साथी ईएमटी संतोष ने घायल को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां समय रहते इलाज शुरू कर दिया गया। 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की टीम की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की बदौलत शिवकुमार की जान बचाई जा सकी। स्थानीय लोगों और परिजनों ने 108 टीम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात बस चालक की तलाश जारी है।