-गौवंश सुरक्षा के लिए उठाया अनोखा कदम
भिण्ड, 18 दिसम्बर। नगर लहार में पुलिस और समाजसेवियों ने मिलकर एक अनुकरणीय पहल करते हुए आवारा घूम रहे गौवंश की सुरक्षा के लिए उनके गले में लाइट रिफ्लेक्टर पट्टी लगाने का कार्य किया। यह पहल सडक दुर्घटनाओं को रोकने और गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।
इस अभियान में लहार थाने के प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा, आरक्षक जय भारद्वाज, विशाल मिश्रा, 100 डायल वाहन चालक कुलदीप सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके साथ ही नगर के युवाओं और गौ सेवकों ने भी इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। लहार क्षेत्र की सडकों पर रात के समय आवारा घूमने वाले गौवंश अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए पुलिस और युवाओं ने मिलकर गौवंश के गले में लाइट वाली रिफ्लेक्टिव पट्टियां लगाईं, जिससे वाहन चालकों को रात के अंधेरे में गोवंश आसानी से दिखाई दे सकें और सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अभियान के दौरान पुलिस और नगर के युवाओं ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि हर गौवंश को सुरक्षित किया जाए।
इस कार्य में पुलिस टीम और युवाओं ने सडक पर घूम रहे गोवंश को पकडकर बडी सावधानी और समर्पण के साथ पट्टियां बांधीं। नगर के समाजसेवियों और आम जनता ने इस कार्य की सराहना की और इसे गौवंश संरक्षण के प्रति एक प्रेरणादायक कदम बताया। लोगों ने पुलिस टीम और युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को समाज के लिए एक मिसाल बताया। यह अभियान न केवल गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि सामाजिक चेतना और मानवीयता का भी बेहतरीन उदाहरण है। नगर लहार के युवाओं और पुलिसकर्मियों के इस प्रयास ने दिखाया कि जब समाज और प्रशासन मिलकर काम करते हैं, तो बडी से बडी समस्या का समाधान संभव है। यह पहल अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकती है। समाजसेवियों और स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे और गौवंश सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।