भिण्ड, 18 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव ने सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ कर हेलमेट एवं जाकेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वे बुधवार को एक बजे भिण्ड से गोहद चौराहा थाना पर पहुंचे। जहां एसडीएम पराग जैन, एसडीओपी सौरभ कुमार, थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने नगर पालिका द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं गोहद चौराहा पर कैमरों की निगरानी का निरीक्षण किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक गोहद पहुंचे, जहां अटल चौक पर दो पहिया वाहन चालक 50 लोगों को हेलमेट वितरण किए। जो स्टेट बैंक आफ इंडिया के सीएसआर फंड से उपलब्ध कराए गए एवं सभी बाइक चालकों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। थाना परिसर पहुंचकर थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों को गर्म जाकेट तथा कैप वितरण किए। जो समाजसेवी संजू सिंघई, अबरार खान, अमन पहाडिया, ध्रुव अग्रवाल, राहुल गुर्जर गुरु की ओर से भेंट किए गए। पुलिस अधीक्षक ने आयोजित कार्यक्रमों का श्रेय एसडीओपी सौरभ कुमार को दिया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर एवं मनीष धाकड ने बेहतरीन व्यवस्था की। कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी सौरभ कुमार ने सभी वाहन चालकों को शपथ दिलाई कि आज से हम सभी हेलमेट धारण करेंगे, जिससे हम खुद भी सुरक्षित रहेंगे और परिवार सहित दूसरों को सुरक्षित रखेंगे।