भोपाल में कांग्रेसी नेताओं ने जमकर विरोध और शक्ति प्रदर्शन किया विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने मंच पर ही गिरफ्तार किया
भोपाल 16दिसम्बर:- भोपाल में कांग्रेसी नेताओं ने मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन खाद संकट को लेकर विधानसभा का बहिर्गमन किया,और राजधानी भोपाल में कांग्रेसी नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर विशाल धरना दिया। प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पवन खेड़ा, कमलनाथ, अजय सिंह, अरूण यादव, जयवर्धन सिंह, सज्जन वर्मा, अलका लांबा, मीनाक्षी नटराजन, हेमंत कटारे सहित कई बड़े नेता और सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के विरोध में किया। विपक्ष ने सरकार पर चुनावी वादे पूरे न करने और आम जनता के मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। तथा किसानों के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया। इस आंदोलन का नारा “जवाब दो, हिसाब दो” रखा। विपक्ष ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर अपनी लड़ाई विधानसभा के भीतर और बाहर दोनों जगह जारी रहेगी।