भिण्ड,गोहद 13दिसम्बर:- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के आदेशानुसार 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु तहसील न्यायालय परिसर गोहद में अपर जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गोहद आरती ए. शुक्ला द्वारा नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु टमटम (इलेक्ट्रिक वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश गोहद अफजल खान, जेएमएफसी गोहद विधि डागलिया, आयुष कनेल, परिधि शर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह जादौन, सचिव प्रवीण गुप्ता एवं न्यायालय कर्मचारीगण मनोज शर्मा, रिंकू गोयल, प्रदीप जाटव, कृष्णकांत लखेरे, संदीप राजावत, धर्मेन्द्र तोमर उपस्थित रहें।