बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन कर किया पुतला दहन

भिण्ड 11दिसम्बर:-  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध तथा अल्पसंख्यकों हिंदुओं के मानवाधिकार हनन को लेकर भिण्ड के गोल मार्केट पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अर्पित मुदगल ने बंगलादेशी नेतृत्व की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आज बंगलादेश की सरकार मूकदर्शक बनी हुई और उनके देश मे अल्प संख्यक हिंदुओं के धार्मिक स्थल को तोड़ा व खंडित किया जा रहा है और उनके घर जलाये जा रहे हंै तथा संपत्तियों में कब्जा कर हिन्दुओं की बहन बेटियों की इज्जत आबरू लूटी जा रही है जो कि शर्मसार है। सरासर निंदनीय है। आज जिस प्रकार से बंगलादेश में हो रहे मानवाधिकार के हनन पर विश्व भर के मानवाधिकार समूह चुप है, आखिर सारे समूह चुप क्यों बैठे हैं? क्या अल्पसंख्यक हिंदुओं को अमन से जीने का अधिकार नहीं है ?
श्री मुदगल ने कहा हम भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते और इस मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने का आह्वान करते हैं। जब तक हिंदुओं पर अत्याचार नहीं थामेंगे तब तक हम विश्व भर में हल्ला बोल प्रदर्शन करते रहेंगे। इस अवसर पर संगठन के जिला महामंत्री राघव सिंह राठौर, रेखा अग्रवाल, राधाकृष्ण शर्मा, विक्रांत सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र तिवारी, सूरज बरुआ, राजीव गुप्ता, शेरू पचौरी, उपेंद्र शर्मा, दुर्गेश चौधरी, शिवकुमार शर्मा, ओमी भदौरिया, सोनू कटारे, आशीष जैन, शेखर खटीक, सुभाष दुबे, अखंडप्रताप सिंह, जबर सिंह जाटव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।