मापदण्ड विहीन एक दर्जन मैरिज गार्डन को दिए गए थे नोटिस
भिण्ड,गोहद 11दिसम्बर:- गोहद नगर में फायर, टीएनएसपी, डायवर्सन, नगर पालिका की अनुमति बिना, लाइट पार्किंग की समुचित व्यवस्था, साफ सफाई एवं रहवासी क्षेत्र में शासन के नियमों को दरकिनार कर संचालित लगभग एक दर्जन से अधिक संचालित मैरिज गार्डन संचालकों को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए गोहद एसडीएम पराग जैन ने 21 नवम्बर को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस जारी होने के 15 दिन बीतने के बाद भी नोटिस का जवाब, दस्तावेज प्रस्तुत न होने पर मंगलवार दोपहर तहसीलदार अभिषेक राजावत, उपयंत्री नगर पालिका आकाश त्यागी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने मां शारदा मैरिज गार्डन को सील कर दिया। मैरिज गार्डन में पूर्व में फैक्ट्री संचालित है, आने जाने के लिए एक ही दरवाजा हैं। पार्किंग की व्यवस्था भी उचित नहीं है, जिसके चलते प्रशासन ने गार्डन को सील किया है।
इस संबंध में एसडीएम गोहद पराग जैन का कहना है कि नगर में बिना अनुमति शासन के नियमों के विरुद्ध मैरिज गार्डन का संचालन हो रहा है। गार्डन संचालकों को नोटिस दिए गए थे, लेकिन निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। इसलिए गार्डन सील किया गया है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।