भिण्ड, 23 अक्टूबर। थाना लहार पुलिस ने बुधवार को कस्बा लहार में समस्त कोचिंग सेंटरों पर जाकर छात्र-छात्राओं को जागरुक करने अभियान चलाया। इस अवसर पर कोचिंग संचालकों से रोड पर गाडी ना खडी करने, कोचिंग आते जाते समय छात्र-छात्राओं को रोड पर खडा होकर हुजूम नहीं लगाने की हिदायत दी गई। सुबह-सुबह मार्केट में घूमते, सेल्फी प्वाइंट पर बैठे छात्रों की थाना प्रभारी ने क्लास ले उन्हें समझाइश दी कि कोचिंग समय पर इधर-उधर न टहल कर कोचिंग में ही पढें। अभिभावकों से लहार पुलिस की अपील समय-समय पर अपने बच्चों के बारे में टीचर से ले फीडबैक, बच्चों पर निगरानी रखें, सावधान रहें।