– जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र भिण्ड में हुआ चिन्हांकन शिविर का आयोजन
– शिविरों में 440 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु किया पात्र
– आगामी वितरण शिविर में सामग्री का किया जाऐगा वितरण
भिण्ड, 21 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के एडिप योजना अंतर्गत एलिम्को एवं डीडीआरसी भिण्ड के पेश्वर दल द्वारा जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र भिण्ड में नगर पालिका भिण्ड एवं नगर परिषद अकोडा, फूफ में हितग्राहियों का चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 115 हितग्राहियों को चिन्हांकित किया गया। जिसमें ऑनलाईन यूडीआईडी कार्ड वाले 89 हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण, ट्राईसाइकिल मोटर ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वॉकर, कान की मशीन, स्मार्ट केन एवं कृत्रिम हाथ एवं पैर वितरण हेतु सूची तैयार की गई है।
16 से 21 अक्टूबर तक समस्त शिविरों में लगभग 92 लाख रुपए के 440 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु पात्र किया गया है। जिन्हें आगामी वितरण शिविर में सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड से दिनेश शाक्य, मनीष सिंह कुशवाह, प्रशासनिक अधिकारी पंचम सिंह, नगर पालिका के समग्र अधिकारी जोगेन्द्र चौहान, निधी भदौरिया, गंगाराम, राघवेन्द्र, अरुण शर्मा, एलिम्को से डॉ. दीपक एवं कृष्णा आर्य आदि उपस्थित हुए।