माता-पिता की असमय मृत्यु पर बाल कल्याण योजना बनी बच्चों का सहारा

सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने वर्चुअल वितरित किए स्वीकृति पत्र

भिण्ड, 18 जून। जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के पुरवंशी मोहल्ला निवासी नरेन्द्र एवं उनकी पत्नी कमला की असमय मृत्यु छह मार्च 2021 को हो जाने से चार बच्चों के जीवन मे छाए अंधेरे में मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना सहारा बनी है।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बच्चों की दादी श्रीमती बल्ली देवी से चर्चा की एवं अनुविभागीय अधिकारी उदय सिंह सिकरवार ने गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में श्रीमती बल्ली देवी को स्वीकृति आदेश प्रदान किए। योजना के तहत प्रत्येक बच्चे को पांच हजार रुपए प्रति माह की पेंशन राशि के साथ संरक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नि:शुल्क खाद्यान प्रदान किया जाएगा, इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था शासन द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना 2021 के तहत ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु एक मार्च से 30 जून 2021 के बीच हुई है, अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहारे के साथ साथ खाद्यान सुरक्षा एवं पढ़ाई लिखाई की पूर्ण व्यवस्था प्रदान करने हेतु प्रावधान किया गया है।