मुरैना, 19 अक्टूबर। गुग्गुल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विगत 20 वर्षों से सुजागृति समाजसेवी संस्था मुरैना कार्य कर रही है। इस कार्य को और विस्तार करने के लिए मुख्य वन संरक्षक ग्वालियर टीएस सुलिया द्वारा फिल्ड विजिट किया गया और गुग्गुल विस्तार के लिए चर्चाएं की। वह मुरैना में सबसे पहले पित्र वन में गुग्गुल के विशाल पौधों को देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस साल अच्छे फल होने से अधिक बीज प्राप्त होंगे और ऐसी संभावना भी प्रकट की।
उन्होंने सुजागृति संस्था का फील्ड विजिट करते हुए गुग्गुल नर्सरी एवं पौधरोपण को देखा। गुग्गुल नर्सरी को देखकर सीसीएफ प्रसन्न हुए। क्योंकि यह नर्सरी बडी तकनीकी से बनाई गई है। जिसमें नींबू, मौसमी की कतारों के बीच में गुग्गुल नर्सरी है। गुग्गुल के साथ-साथ सहजन और अश्वगंधा का रोपण उनके द्वारा देखा गया। इस समय मौसमी और नींबू से पौधे लधे खडे हुए थे। सीसीएफ द्वारा 23 अक्टूबर बुधवार को एक विनाशहीन विदोहन को लेकर किसानों तथा फॉरेस्ट के लोगों को गुग्गुल से गोंद निकालने के लिए प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया। उन्होंने संस्था प्रमुख जाकिर हुसैन द्वारा दिए गए सुझाव के लिए इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। प्रशिक्षण संस्था अध्यक्ष जाकिर हुसैन द्वारा ही फील्ड में दिया जाएगा। इस अवसर पर अतुल माहेश्वरी, एसडीओ योगेन्द्र उपस्थित थे।