मेयर इन काउंसिल की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मुरैना, 19 अक्टूबर। मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस एमआईसी बैठक में तीन बिंदुओं को चर्चा में लिया गया। इन तीनों बिंदुओं पर सभी एमआईसी सदस्यों ने आपसी सहमति बनाकर स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान चर्चा में शामिल प्रथम बिंदु में नगर निगम में कार्यरत फिक्सपे कर्मचारियों की समय अवधि बढाए जाने के संबंध में चर्चा हुई।
चर्चा के दौरान महापौर एवं सभी एमआईसी सदस्यों ने निर्णय लिया कि दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी कर्मचारियों का तीन माह से लंबित वेतन भुगतान कर दिया जाए, जिससे सभी कर्मचारी दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना सकें। दूसरे बिंदु में लोकायुक्त में लंबित प्रकरण के संबंध में चर्चा की गई। उक्त बिंदुओं को अगली एम आई सी के लिए रखे जाने हेतु सर्व सहमति से पास किया गया। इसके अतिरिक्त शहर विकास के संबंध में एम आई सी सदस्यों महापौर शारदा सोलंकी द्वारा चर्चा की गई, जिसमें नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा कर बताया गया कि नगर निगम के पास संसाधन की काफी कमी है। हमें शहर को साफ सुंदर स्वच्छ बनाने में संसाधनों को जुटाना होगा तथा ऐसे कर्मचारी जो घर बैठे वेतन ले रहे हैं ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध भी कडी कार्रवाई की जाए।
एमआईसी बैठक में एमआईसी सदस्य रमेश उपाध्याय, लोकेन्द्र दण्डोतिया, योगेन्द्र मवाई, बदन सिंह यादव, राकेश यादव, गुड्डी मेवाराम कुशवाहा, भावना मंडलेश्वर हर्षाना, प्रदीप जगनेरिया, प्रदीप बंटी यादव सहित नगर निगम से सभी शाखा के प्रमुख ललित शर्मा, जगदीश टैगोर, रहीम चौहान, सूरज तोमर, नवनीत शर्मा, श्याम सुंदर मौजूद रहे।