– राठौर समाज ने दी शुभकामनाएं
भिण्ड, 16 अक्टूबर। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित दीक्षांत समारोह में वार्ड क्र.13 द्वारिकापुरी मौ निवासी स्व. मोहरमन राठौर मास्टर के प्रपौत्र अभिषेक राठौर सुपुत्र डॉ. महेन्द्र राठौर को सर्वश्रेष्ठ गोल्ड मैडल के लिए चयनित किए जाने पर मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा सम्मानित किया गया है। अभिषेक राठौर ने जीवाजी यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ सोशल वर्क से अनौपचारिक शिक्षा संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
अभिषेक राठौर की इस सफलता पर राठौर समाज की ओर से बधाई देकर भविष्य में निरंतर प्रगति करने के लिए राठौर समाज के अध्यक्ष तेजपाल सिंह राठौर, केपी राठौर एडवोकेट, रमेश राठौर पत्रकार, दिनेश राठौर, सोनू राठौर, दशरथ राठौर, जगदीश राठौर मास्टर, तेजसिंह राठौर, देवेश राठौर, राजू राठौर आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।