– दीपावली त्यौहार पर आमजनों को मिलावट रहित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रतिष्ठानों पर की कार्रवाई
– जांच हेतु दूध और मावा के नमूने लेकर कार्रवाई की
भिण्ड, 13 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह के निर्देशन में दीपावली त्यौहार पर आमजनों को मिलावट रहित खाद्य सामग्री, मावा, दूध उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल द्वारा भिण्ड जिले में संचालित दुग्ध एवं मावा प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर जांच हेतु नमूने लिए गए।
कार्रवाई के दौरान प्रो. दर्शन लाल ओझा दर्शन डेयरी ग्राम परा से दूध, प्रो. सत्यम सिंह ग्राम कीचोल तहसील पोरसा के वाहन क्र. एम.पी.30 जी.1082 से दूध, प्रो. विहंगम सिंह बघेल की विहंगम डेयरी ग्राम विजयगढ पोस्ट बगुलरी थाना पावई से मावा, प्रो. रामगोपाल सिंह नरवरिया की रामगोपाल डेयरी ग्राम मृगपुरा पोस्ट मसूरी से मावा, प्रो. बालेश्वर बघेल की बालेश्वर डेयरी ग्राम स्यावली थाना पावई से मावा के जांच हेतु नमूने लेकर कार्रवाई की गई। दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।