मारपीट के मामलों में पांच आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 09 अक्टूबर। जिले के शहर एवं रौन थाना क्षेत्र में गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के दो मामलो सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी विकास पुत्र तर्जन गुर्जर उम्र 14 साल निवासी सरोज नगर भिण्ड ने बताया कि रंगदारी को लेकर आरोपी आईस खान एवं गोलू श्रीवास्तव ने उसके घर के सामने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। उधर रौन थाना पुलिस को फरियादी प्रहलाद पुत्र किशन राजावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कोट ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में मन्दिर के भण्डारे में मुहबाद पर से आरोपीगण लखन राजावत, जयवीर राजावत, राज राजावत निवासी ग्राम कोट ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।