धमसा में नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण शिविर 13 को

भिण्ड, 06 अक्टूबर। सेवार्थ जन कल्याण समिति और रतन ज्योति नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में गोहद तहसील के ग्राम धमसा में विशाल नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 13 अक्टूबर रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। इसे सार्थक और सफल करने के लिए आज समिति के सदस्यों ने चंदाहरा भगवासा, मदनपुरा सीलियापुरा पिताजी गांव में रविवार को जनसंपर्क किया गया एवं अधिक से अधिक संख्या में रोगियों को लाभान्वित करने के लिए ग्रामीणों से आह्वान किया। गांव से मरीजों के आने-जाने की व्यवस्था भी की गई।
उल्लेखनीय है कि यह सभी गांव से लगभग 10 से 15 किमी की दूरी की परिधि में आते हैं और बस्ती नदी के किनारे स्थित है, स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार-प्रसार करने और उसको घर तक पहुंचाने के लिए आयोजन किया जा रहा है। जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत सेवार्थ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओपी दीक्षित, जनसंपर्क प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा, अभिनंदन कुशवाहा, दिनेश दांतरे, मदनपुरा के सरपंच शत्रुघ्न सिंह नरवरिया इत्यादि सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक संपर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहे।