अतिवृष्टि पीडित परिवारों के बीच पहुंचा सपा का डेलिगेशन

– पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 02 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने मंगलवार को अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीडित परिवारों से भेंट की एवं पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम अटेर के नाम एक ज्ञापन पत्र तहसीलदार अटेर को सौंपा।
सर्वप्रथम सपा का डेलिगेशन अटेर क्षेत्र के ग्राम नावली वृंदावन स्थित बाबा पागल दास आश्रम पर पहुंचा, जहां आश्रम की दीवार गिरने से संत छविराम दास सहित तीन गौवंश की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संकट की इस घडी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खडी है यह भरोसा दिया गया। उसके बाद सपा का उक्त प्रतिनिधि मण्डल अटेर नगर में दीवार गिरने से तीन वर्षीय अबोध बालक वंश यादव की मृत्यु व गंभीर रूप से घायल हुए तीन बच्चों अंश यादव पांच वर्ष, अरुन पुरवंशी नौ वर्ष, निगीता पुरवंशी 16 वर्ष के पीडित परिवारों के बीच पहुंचा एवं उन्हें सांत्वना प्रदान की तथा अतिवृष्टि से प्रभावित अन्य सभी पीडित परिवारों को हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिया। समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन में पार्टी के प्रदेश सचिव बीके बोहरे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ कैप्टन राजेश्वर सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला सभा सुषमा यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राधामोहन यादव, भिण्ड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, देवराज यादव, राकेश यादव, रामानंद यादव, वीरेन्द्र यादव, रामनरेश यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ज्ञापन में उठाए गए प्रमुख मुद्दे
नवली वृंदावन से बाबा पागलदास आश्रम तक तत्काल प्रभाव से शरद ऋतु समाप्त होने के पूर्व पक्की सडक का निर्माण कराया जाए, अटेर नगर में दीवार गिरने से तीन वर्षीय अबोध बालक वंश यादव की मृत्यु एवं गंभीर रूप से घायल हुए तीन मासूम बच्चों अंश यादव पांच वर्ष, अरुन पुरवंशी नौ वर्ष एवं निगीता पुरवंशी 16 वर्ष के पीडित परिवारों सहित अतिवृष्टि से प्रभावित अन्य सभी पीडित परिवारों को तत्काल उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, मुक्तिधाम से वंचित प्राचीन ऐतिहासिक नगरी अटेर में एक सुंदर मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाए, अटेर नगर में बरसों पूर्व बनाए गए बस स्टैण्ड को चालू कराया जाए एवं बस स्टैण्ड से पुराने थाने तक टू लेन पक्की सडक का निर्माण कराया जाए, अटेर को नगर परिषद का दर्जा दिलाए जाने की वर्षों पुरानी जायज मांग को अतिशीघ्र पूरा किया जाए।