ओबीसी की तरह एससी-एसटी में भी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू हो : रघु ठाकुर

-दो दिन के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में गंभीर विषयों पर समाजवादी कर रहे हैं मंथन

भिण्ड, 01 अक्टूबर। हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकारों को एससी/एसटी में क्रिमी लेयर लागू करने की सलाह देते हुए देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने भिण्ड शहर के सिटी पैलेस गार्डन में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कई राज्यों से पहुंचे समाजवादियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रीमी लेयर हर स्तर पर लागू होना चाहिए।
उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान का जिक्र करते हुए कहा कि वे 30 वर्ष सांसद रहे तथा केन्द्र की हर सरकार में मंत्री रहे। होना तो यह चाहिए था कि इन बडे लोगों को पहले कहना चाहिए था कि हम बहुत साल सत्ता में रह लिए अब दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी एक परिवार है जो लोकतंत्र के लिए है यहां परिवार बाद नहीं है सार्थक कुर्बानवाद है। उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया घराने पर तंज करते हुए कहा कि ग्वालियर में आज भी श्रीमंत चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज गांधी को कौन जिंदा रख रहा है गांधी सत्ता से जिंदा नहीं बल्कि सिविल नाफरमानी से जिंदा हैं।
उन्होंने मप्र सरकार पर तंज करते हुए कहा कि मप्र में विधायकों के लिए 157 करोड रुपए खर्च कर के सरकार उनके लिए नए भवन बना रही है, यह विलासिता और फ्यूल खर्ची है। भिण्ड जिले में 400 लोगों के मकान बारिश में गिर गए, सैकडों एकड खडी फैसलें बर्बाद हो गई, कई सैकडा परिवार पेडों के नीचे रहने को मजबूर हैं, अन्य जिलों में भी यही हालात हैं। किसानों ने प्रशासन से खेतों से पानी निकालने के लिए मशीन मांगी उनको नहीं दी गई, किसान अपने स्वयं के व्यय पर अपने खेतों से पानी निकल रहे हैं।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभूदयाल बघेल ने की। उन्होंने गाय माता पर कहा कि जो व्यक्ति अपनी गाय के नाम पर पैसा खाता है गौशालाओं के नाम पर भ्रष्टाचार व चोरी व बेईमानी का धंधा करता है वह गाय को माता कैसे मान सकता है। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता मंजूसिंह भिलाई छत्तीसगढ ने की। इस सत्र में दिल्ली से पहुंचे पार्टी के उपाध्यक्ष मुकेश चंद्रा, संता ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन जैन, दिल्ली से पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल, शिविर के प्रभारी अनूप सिंह छिंदवाडा, रमेश आर्य इंदौर, बिलासपुर से पहुंचे भाई जावेद उस्मानी, हरपाल सिंह (ललितपुर) उत्तर प्रदेश, श्याम मनोहर सिंह छत्तीसगढ, शिव नेताम छत्तीसगढ आदि लोगों ने अपने-अपने उदवोधन एवं विचार व्यक्त किए। तीसरे सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पण्डा ने की। यहां पार्टी के प्रदेश महासचिव जयंत तोमर ने सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में विस्तार से समझाया।

इस मौके पर दिल्ली से पहुंचे पत्रकार अजय तिवारी ने कहा कि रघु भाई ने जितना समय भिण्ड, चंबल-ग्वालियर संभाग के लिए दिया है, जितनी यहां की समस्याओं को उठाया है मैं समझ सकता हूं कि इस क्षेत्र से चुने जाने वाले विधायकों, मंत्रियों या सांसदों में से अभी तक किसी ने नहीं उठाया और ना ही उतना समय दिया। इस सत्र में सालिगराम पाल, श्यामसुंदर यादव, शिव नेताम, पत्रकार अजय तिवारी, दयाशंकर शर्मा आदि मंचासीन रहे। चौथे सत्र की अध्यक्षता दिल्ली से पहुंचे पार्टी के साथी इमाम खान ने की। इस सत्र में पार्टी संगठन विस्तार तथा कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें शिवराज सिंह सागर, संजीव राणा मुरैना, छत्तीसगढ से चंद्रशेखर रेड्डी, दयाशंकर शर्मा कानपुर उप्र, गुलाब ठाकुर पटना, धीरेन्द्र पासवान बिहार, भारत सराठे गंजबासौदा छत्तीसगढ से पहुंचे सतीश चंद्र शिखर, दिल्ली से पहुंचे राजेन्द्र राजन आदि ने संबोधित किया।