-सालों से चल रही है भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन बनाए जाने की मांग
भिण्ड, 01 अक्टूबर। नेशनल हाईवे निर्माण को लेकर देश में पहली बार भिण्ड जिले में आध्यात्मिक गुरुओं, संतों व महात्माओं के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में जिले के अटेर विधायक एवं मप्र विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी की भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार को अब अपनी आंखें खोलनी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई वर्षों से यह मुद्दा लंबित है और अब तक किसी भी ठोस कार्रवाई की कोई पहल नहीं की गई है।
उन्होंने कहा है कि देश में यह पहली बार हो रहा है कि भिण्ड जिले में आज जिले के आध्यात्मिक गुरुओं, संतों व महात्माओं के नेतृत्व में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य भिण्ड को ग्वालियर और इटावा से जोडने वाले नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। यह हाईवे अब तक हजारों लोगों की जानें ले चुका है, जिसे मौत का हाईवे कहना बिल्कुल भी अतिशयोक्ति नहीं है। हजारों गौवंश भी इस मार्ग पर अपनी जान गंवा चुके हैं।
कटारे ने कहा है कि यह न केवल एक निर्माण की समस्या है बल्कि हमारे समाज के लिए यह शर्मनाक बात है कि अनेकों बार ज्ञापन देने और प्रदर्शन करने के बाद भी सरकार की आंखें नहीं खुली हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि इस बार भिण्ड जिले के सभी आध्यात्मिक गुरु, संत और महात्मा भी इस धरने में शामिल होने पर मजबूर हो गए हैं। कटारे ने मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि अतिशीघ्र इस नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूरा कर इसे सिक्स लेन में तब्दील करने का आश्वासन दिया जाए, ताकि जनता को इस मौत के जाल से निजात मिल सके।