सिक्स लेन और गौ अभ्यारण्य की मांग को लेकर संत समाज का हल्ला बोल

-संत समाज के साथ जिले के सभी संगठन से सैकडों लोग हुए आंदोलन में शामिल

भिण्ड, 30 सितम्बर। ग्वालियर-भिण्ड हाइवे पर आए दिन सडक दुर्घटना में मौतों से कई घर उजड चुके हैं, सिर्फ मानव ही नहीं बल्कि सैकडों गौवंश भी हाईवे पर दुर्घटना में काल के गाल में समा चुके हैं। जिसे लेकर सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब नबादा वाले हनुमानजी से संतजनों के सानिध्य में सैकडों लोगों के जनसमूह के साथ विशाल रैली निकाली गई। गौ अभ्यारण एवं ग्वालियर भिण्ड हाइवे को सिक्स लाइन बनाए जाने की मांग को लेकर कई संगठन आंदोलन शामिल रहे।

इस अवसर पर संत समाज की ओर से दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि ग्वालियर भिण्ड हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं, जिससे उनके परिवार बिखर जाते हैं। उधर गौवंश के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण हाइवे पर घूमते हैं और दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। इसलिए ग्वालियर भिण्ड हाइवे को सिक्स लेन बनाया जाए और गौवंश के लिए गौ अभ्यारण्य बनाकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं। इस मौके पर जिले के अनेक संत और महंत मौजूद रहे।

दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के लिए भूतपूर्व सैनिक इतेहार निवासी सुनील शर्मा फौजी ने वीणा उठाकर लोगों को जोडकर भिण्ड-ग्वालियर हाईवे को सिक्स लाइन बनाने की मांग उठाई, जिसके चलते उन्होंने जिले की जनता और जिले के सभी संतजनों से सिक्स लाइन सडक बनाने की आवाज उठाने के लिए समर्थन लेकर आंदोलन शुरू किया। इस अवसर पर परशुराम सेना, यदुवंशी संगठन, ओबीसी महासभा, ऑल इंडिया गुर्जर संगठन, भगत सिंह युवा वाहिनी और बजरंग सेना सहित कई सामाजिक संगठन शामिल रहे।