छह किलो गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

– गोरमी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 25 सितम्बर। गोरमी थाना पुलिस ने प्रतापपुरा तिराहा गोरमी-मेहगांव रोड से छह किलो गांजा कीमत 72 रुपए सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता हांसिल की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिय है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मेहगांव संजय कौच्छा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने वालो के विरुद्ध धरपकड कर कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी तारतम्य में गोरमी थाना पुलिस को मंगलवार की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रतापपुरा तिराहा गोरमी-मेहगांव रोड पर एक आरोपी अवैध रूप से गांजा ले जा रहा है। उक्त आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ छह किलो गांजा कीमत 72 हजार रुपए का जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गुड्डू उर्फ सूर्यप्रताप पुत्र जगन उम्र 28 साल निवासी बडेपुरा थाना महुआ मुरैना बताया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोरमी उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह, सउनि विश्ंबर दयाल कुशवाह, कार्यकारी प्रधान आरक्षक कौशलेन्द्र, मनीष सिंह, रविन्द्र कुमार, आरक्षक पंकज शुक्ला, शैलेन्द्र शुक्ला, शिवकुमार सिंह तोमर, सुनील लोधी, कल्लू, शेरसिंह, विजय शर्मा, विकाश यादव, राजू राठौर, मनोज, धर्मेन्द्र, अमित शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।