राज्य स्तरीय ट्राईथिलोन में भिण्ड के योगेश शर्मा को मिला गोल्ड मेडल

भिण्ड, 24 सितम्बर। अहिल्याबाई स्टेडियम इंदौर में 21 और 22 जुलाई को संपन्न हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भिण्ड के योगेश शर्मा ने अंडर-14 में खेलते हुए ट्राईथिलोन इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल करके भिण्ड का नाम रोशन किया और अपना चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कराया है। यह जानकारी सॉरी पोस्ट क्लब संचालक एवं खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने दी।
उन्होंने बताया प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भिंण्ड से बंदना राजावत 16 वर्ष में, निशांक ने 20 वर्ष में भी चौथा स्थान प्राप्त कर अपना चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कराया है, उनके इस योगदान में खेल प्रशिक्षक बृजबाला यादव का सराहनीय योगदान रहा है। सभी की सफलता पर भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाह, राहुल मिश्रा, खेल अधिकारी आनंद द्विवेदी, अवध खेमरिया, एथलेटिक्स प्रशिक्षक बृजबाला यादव, रामबाबू कुशवाहा, विजय यादव सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।