रंजिश के चलते गोहद में दो लोगों ने युवक को मारी गोली

– गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

भिण्ड, 23 सितम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत कोट के कुआ दो आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गाली गलौज कर कट्टे से गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु ग्वालियर रैफर किया गया है। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरा आरोपी मौके से भागने सफल रहा।
जानकारी के अनुसार फरियादी ओमराज सिंह गुर्जर पुत्र भूपेन्द्र सिंह गुर्जर उम्र 18 साल निवासी नगर पालिका वार्ड क्र.15 गोहद ने पुलिस को बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे अर्जुन गुर्जर निवासी ग्राम सिरसौदा ने पुरानी रंजिश को लेकर मेरे मोबाइल पर फोन लगाया और गाली देने लगा और कह रह रहा था कि तुम कितने बडे गुण्डे हो कोट के कुआ पर आ जाओ, मैनें यह बात घर पर पापा व चाचा को बताई, फिर मैं अपने पापा भूपेन्द्र सिंह और चाचा अशोक सिंह व हरनारायण सिंह, श्याम राठौर के मकान के तिराहा कोट के कुआ पर आ गए, जहां भानू की घटिया की तरफ से अर्जुन गुर्जर व गिर्राज शर्मा मोटर साइकिल टीव्हीएस स्पोर्ट पर आ गए, हम सभी को वहां खडा देखकर गिर्राज शर्मा ने कट्टे से मेरे चाचा अशोक गुर्जर को गोली मार दी जो चाचा के कमर के दाहिने तरफ लगी। जिससे चाचा जमीन पर गिर गए, फिर अर्जुन गुर्जर व गिर्राज शर्मा मोटर सायकिल छोडकर भागने लगे, मेरे पापा व अन्य लोगों ने गिर्राज शर्मा को कट्टे व मोटर साइकिल सहित मौके पर पकड लिया और अर्जुन गुर्जर मौके से भाग गया। फिर मैं अपने चाचा हरनारायण के साथ घायल अशोक चाचा को मोटर साइकिल पर बिठाकर शासकीय अस्पताल गोहद ले गए, जहां से मेरे चाचा को ग्वालियर रेफर कर दिया। गोहद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वही आरोपी की राज शर्मा को फरियादी की मदद से गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कट्टा भी जब्त कर लिया है।