भिण्ड, 23 सितम्बर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमाहा में मां रणकौशला देवी माता मन्दिर पर बनी मिष्ठान की दुकानों में दरम्यानी रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे दुकानों में रखा लाखों रुपए कीमती सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाशी शुरू कर दी है।
दुकानदारों ने बताया कि रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर हमारी दुकानों को जलाया गया है। पीडितो ने डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी, साथ ही फेयर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, जब तक आग पर काबू किया जाता तब तक लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदारों की मानें तो दरम्यानी रात करीब 11 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर दुकानों में आग लगाई गई है, उन्होंने बताया कि हम लोग रोज की तरह आठ बजे अपनी दुकाने बंद करके अपने घर चले गए थे, रात्रि करीब 11 बजे तेज धुआं दिखाई दिया, जब हम लोग दुकानों के पास पहुंचे तो हमारे सामने ही दुकानें जलकर खाक हो गई थी।
जिन व्यक्तियों की दुकाने जली हैं, उनमें चंद्रशेखर चौरसिया पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी अमाहा की दुकान में रखा लगभग तीन लाख रुपए कीमती सामान जलकर खाक हो गया। वहीं संतोष पुत्र हरभजन कुशवाह की दुकान में लगभग 70 हजार रुपए का नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है। वहीं दीपू पुत्र सुरेश कुशवाहा की दुकान में लगभग 80 हजार रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल तीनो पीडितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
इनका कहना है-
फरियादियों की शिकायत पर तत्काल एफआईआर कर ली गई है, साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है।
राजेश शर्मा, थाना प्रभारी दबोह