भिण्ड, 22 सितम्बर। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने रविवार को लहार प्रवास के दौरान पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत के निवास महंत गार्डन चिरौली पर पहुंच और उन्होंने आत्मीय भेंट कर पूर्व विधायक का हालचाल जाना।
नदीगांव मोड पर दबोह के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी दबोह के नेताओं ने जिले के प्रभारी प्रहलाद पटेल का नदीगांव मोड पर फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। जब प्रभारी मंत्री का काफिला रावतपुरा से विजपुर के लिए निकला तो दबोह के नदीगांव मोड पर कुछ कार्यकर्ता खडे दिखे, प्रभारी मंत्री ने अपनी गाडी रोकी और कार्यकर्ताओं से भेंट की।
ग्रामीण बोले- मंत्रीजी ने गांव में जाकर हालत देखे होते तो होता पीडा का अहसास
दबोह क्षेत्र के ग्राम विजपुर गांव के ग्रामीणों ने कहा कि प्रभारी मंत्री आए तो हैं। मगर उनका कार्यक्रम गांव के बाहर टेंट लगाकर पंचायत भवन पर हुआ। अगर वह गांव के उस क्षेत्र में आते जहां सब कुछ बर्बाद हो गया, तो उन्हें हमारी पीडा का एहसास होता। उन्होंने कहा कि उन्हें विस्थापित किया जाए। ग्रामीणों का आरोप कि बाढ पीडितों के साथ सिर्फ राजनीति होती है। पीडितों को हर बार बाढ का सामना करना पडता है और सब कुछ बर्बाद हो जाता है। उनकी इस समस्या का स्थाई समाधान कोई नहीं कराता है। इस दौरान उनके साथ भिण्ड जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, सांसद संध्या राय, भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू सहित जिले के कलेक्टर, एसपी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।