-सीएमसीएलडीपी की उन्मुखीकरण कक्षा में स्वच्छता एवं कृषि विभाग की योजनाओं की दी जानकारी
भिण्ड, 15 सितम्बर। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क एण्ड मास्टर ऑफ सोशल वर्क की कक्षाओं का उन्मुखीकरण और पुस्तक वितरण कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में संपन्न हुआ।
उन्मुखीकरण कक्षा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य लोगों को लोकतंत्र की अहमियत, उससे जुडी चुनौतियों और नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करना है। इस दिन का मकसद सिर्फ लोकतंत्र का उत्सव मनाना नहीं, बल्कि इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए हमारी भूमिका को समझना और निभाना है। लोकतंत्र जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का प्रशासन है। इस व्यवस्था में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव के साथ साथ कानूनी व्यवस्था, लोकतांत्रिक मूल तत्व, सुरक्षा, अभिव्यक्ति की आजादी, शक्तियों का बंटवारा, भाषा, संस्कृति, धर्म आदि की आजादी होती है। शर्मा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है, ताकि स्वच्छता के लिए स्वच्छिता और सामूहिक रूप से इसे मजबूत किया जा सके।
उन्मुखीकरण कक्षा के दौरान कृषि विस्तार अधिकारी अशोक शर्मा ने सीएमसीएलडी के छात्रों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि युवा कृषि को रोजगार का माध्यम बना सकते हैं। उन्होंने मिट्टी परीक्षण, जैविक कृषि, केंचुआ खाद, गोबर गैस प्लांट, प्राकृतिक खेती, बलराम तालाब योजना, रवि फसल एवं गाजर घास उन्मूलन पर विस्तृत रूप से छात्रों को जानकारी दी एवं उनके जिज्ञासा समाधान किया। उन्होंने परंपरागत रूप से जैविक कृषि को विस्तार से समझाते हुए शासन से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा द्वारा नव प्रवेशी छात्रों को प्रोफाइल अपडेट, प्रयोगशाला में ग्राम चयन वैकल्पिक धारा एवं व्यवसायिक धाराओं में बिषय चयन एवं अन्य रुचिकर विषयों का पोर्टल पर चयन कराया गया, विभिन्न प्रकार की पाठ्यक्रम संबंधित जानकारियों का भी परामर्श दिया गया। इस दौरान नवांकुर संस्था से श्याम सुंदर त्यागी, जितेन्द्र कौरव, कृष्णा देवी, रानीदेवी, अनिल शर्मा और आरण्एस त्यागी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।