-महिलाओं और बच्चों ने की भागीदारी, तीन अक्टूबर अग्रसेन जयंती के दिन विजेताओं को मिलेंगे पुरष्कार
भिण्ड, 15 सितम्बर। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में भिण्ड अग्रवाल सभा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ कर दिया गया है। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों तथा महिलाओं द्वारा भाग लिया जा रहा है। आयोजन स्थल पर आठ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं, जिनके विजेताओं को अग्रसेन जयंती के दिन पुरष्कार वितरण किए जाएंगे।
अग्रवाल सभा भिण्ड के प्रवक्ता भरत बंसल ने बताया कि आगामी तीन अक्टूबर को अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती है। जयंती को धूमधाम के साथ मनाए जाने के लिए अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिसके चलते रविवार को किला रोड स्थित गंगा मन्दिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर गंगा मां की आरती उतारी गई और अग्रसेन महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया गया। जिसके बाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, स्टिंग आर्ट प्रतियोगिता, माता का दरबार सजाएं प्रतियोगिता, सलाद प्रतियोगिता, एल्युमीनियम फॉइल से ज्वैलरी बनाएं प्रतियोगिता, पेपर द्वारा बॉल हैंगिंग प्रतियोगिता, पानी बचाओ प्रोजेक्ट और एक मिनट प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिताओं में बडी संख्या में महिलाओं के साथ बच्चों ने भी रुचि लेते हुए अपना हुनर दिखाया।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी और सचिव शोभित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा है कि अग्रसेन जयंती को इस बार अधिक भव्यता देने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए पदाधिकारी मण्डल द्वारा बैठक में विचार विमर्श किया जा रहा है। अग्रसेन जयंती चल समारोह अगले माह तीन अक्टूबर को शाम के समय निकाला जाएगा।
समाज के वरिष्ठों का सम्मान समारोह सोमवार को
अग्रवाल सभा द्वारा 15 सितंबर सोमवार को शाम चार बजे गंगा मन्दिर भिण्ड में समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें 70 वर्ष से अधिक के सभी महिला और पुरुषों का अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष सम्मान और अभिनंदन किया जाएगा। ज्ञात हो कि आज ही सुबह नौ बजे बेडमिंटन प्रतियोगिता भी जीवाजी क्लब में आयोजित की जाएगी। शाम पांच बजे मन्दिर परिसर में भजन गायन कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें बच्चों, महिलाओं और युवकों द्वारा अग्रसेन महाराज की आरती गायन प्रतियोगिता भी आयोजन होगा।