खेत पर तार निकाल रहे युवक की करंट लगने से मौत

भिण्ड, 15 सितम्बर। लहार तहसील के आलमपुर थानाक्षेत्र के बिडरा गांव निवासी युवक की खेत पर तार निकालने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिडरा गांव निवासी जितेन्द्र पुत्र लाखन कुशवाह उम्र 30 वर्ष सुबह अपने धान के खेत पर बल्ब जलाने के लिए ट्रांसफार्मर से डाले गए बिजली के तार को निकालने गया था। जितेन्द्र जब खेत में खडे होकर तार निकाल रहा था, तभी अचानक बिजली आ गई और वह करंट की चपेट में आ गया। दोपहर में पास के ही खेत के किसान ने जितेन्द्र को खेत में पडा देखा, तो इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद जितेन्द्र के परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। जितेन्द्र को उठाकर परिजन तत्काल सिविल अस्पताल सेंवढा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाईयों में दूसरे नंबर का था और घर के साथ पूरी खेती संभालने का कार्य करता था।