भिण्ड, 15 सितम्बर। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे को सिक्स लेन में परिवर्तित किए जाने की मांग को लेकर संत समाज के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट भिण्ड पर 30 सितंबर सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाजसेवी सुनील फौजी ने बताया कि भिण्ड सर्किट हाउस पर रविवार को संत प्रेमानंद चामुण्डा महाराज, अवधूत हरिनिवास जी चिलोंगा महाराज, संत अनिल महाराज, भूमिया सरकार पीठाधीश्वर हरिओम शर्मा ने सभी समाज सेवियों, नौजवानो, भूतपूर्व सैनिकों ने आह्वान किया कि यह धर्म का काम है, चिलोंगा महाराज ने 30 सितंबर सोमवार से जिलाधीश कार्यालय भिण्ड पर धरना देने का उदघोष किया है। चामुण्डा महाराज ने कहा कि वीर तुम बढ़े चलो… यह मानव जीवन और हाईवे पर गाय माता को बचाने की लडाई है। भूमिया बाबा हरिओम शर्मा ने कहा कि यह परमार्थ और धर्म का काम है। संत अनिल महाराज ने कहा यह अधर्म की अति है। इस अवसर पर आंदोलन को लेकर धर्मेन्द्र तोमर फौजी, संतोष शर्मा, कमलेश त्रिपाठी फूफ, जीतू भदौरिया, रोमी चौहान, अभिलाख कुशवाह, पुखराज भटेले, जयदीप फौजी, शुभम पचौरी ने अपने सुझाव रखे।