नवीन सिविल अस्पताल का निर्माण रोकने के संबंध में बैठक आयोजित

-एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

भिण्ड, 15 सितम्बर। कृषि उपज मण्डी प्रांगण गोहद में 100 बिस्तरीय अस्पताल के निर्माण को रोकने की मांग को लेकर समाजसेवियों द्वारा शनिवार को सदर बाजार स्थित मन्दिर राम-जानकी पर एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि गोहद नगर में बन रहे 100 बिस्तरीय अस्पताल का काम रोका जाए, क्योंकि वर्तमान स्थिति में बाढ में डूबे नवीन अस्पताल के भवन की स्थिति गंभीत हैं और भविष्य में कोई अनहोनी ना हो इस लिए अस्पताल को पुन: पुरानी जगह बना रहना चाहिए। मंगलवार को सभी जन समाज सेवी एसडीएम को ज्ञापन देंगे। बैठक में अभिभाषकगण सुनील कांकर, अशोक राणा एवं आरके बाजपेई, गिरीश शर्मा, दिनेश भटेले, पूरन सोनी, संस्थापक व्यवस्था परिवर्तन पुखराज भटेले, अरविन्द कुशवाह, शैलू सोनी, पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर, भगवती जोशी, संजय पटेल, आविद अली, पिंकी उच्चाडिया, वीरेन्द्र बाजपेई, पिंटू गुर्जर सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।