जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अतिवर्षा से क्षति का लिया जायजा

भिण्ड, 15 सितम्बर। अतिवर्षा से के बाद रविवार को जल संसाधन विभाग ग्वालियर के मुख्य अभियंता एसके वर्मा, जल संसाधन मण्डल ग्वालियर के अधीक्षण यंत्री राजेश चतुर्वेदी, मुख्य अभियंता कार्यालय ग्वालियर (ईईडी) गिरीश साहू , जल संसाधन संभाग डबरा के कार्यपालन यंत्री अग्निवेश सिंह, जल संसाधन संभाग गोहद से अंजुल कुमार दोहरे एवं अन्य स्टाफ द्वारा गोहद क्षेत्र में बेसली डेम एवं नहरों का मौके पर निरिक्षण किया गया एवं आतिवर्षा से हुई क्षति जायजा लिया गया।